सोशल संवाद/जमशेदपुर: जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में टीबी रोगियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सभी प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में कुल 55 कैम्प आयोजित किये गये।
इस दौरान कैम्प में आए 1149 टीबी संभावित मरीजों की जांच करते हुए बलगम संग्रह किया गया जिसमें 357 सैम्पल माइक्रोस्कोपी केन्द्र जांच के लिए भेजा गया, कुल 13 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई। अभियान के सफल संचालन को लेकर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय धावड़िया ने घाटशिला प्रखंड के सुदूर रामचंद्रपुर गांव एवं आसपास के कैम्प का जायजा लेते हुए प्रतिनियुक्त टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार 28-30 नवंबर तक चलाये जा रहे इस अभियान का कल आखिरी दिन है। दो दिनों में अब तक 1705 टीबी संभावितों की जांच की गई जिसमें 14 लोगों में टीबी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उपायुक्त द्वारा अभियान के आखिरी दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले, इस हेतु उन्होने जनसाधारण से अपील किया है कि अधिकाधिक संख्या में अपने नजदीकी कैम्प में जाकर बलगम संग्रह करायें।
टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) के लक्षणों में निम्न शामिल हैं-
- दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी होना
- सांस फूलना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना
- सीने में दर्द होना
- अचानक से वजन का घटना
- भूख में कमी आना
- बलगम के साथ खून आना
- लगातार खांसी आना
- थकान होना या बुखार आना