आखिर ऐसी क्या नौबत
आ गई कि
राहुल गांधी
को करना पड़ा
गैरेज
में काम?
बाइक में पेच
कसते हुए नजर आए
कांग्रेस नेता
, तस्वीरें हो रही
वायरल
फोटो में
राहुल गांधी
एक बाइक में
स्क्रू ड्राइवर
से पेच कसते
दिखाई दे रहे हैं
।
इससे पहले
राहुल भारत और अमेरिका
में ट्रक पर
यात्रा करते
नज़र आये थे
।
राहुल गांधी
वाशिंगटन डीसी से न्यूयार्क की
190
किलोमीटर
की यात्रा की थी
।
राहुल गांधी
ने फोटो शेयर करते हुए लिखा
रिंच घुमाने वाले और भारत के पहियों को
गतिमान रखने वाले हाथों से
सीख रहा हूं।