जनसंवाद, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जमशेदपुर प्रखंड में तीन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग की। विधायक ने बताया की इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अविलम्ब कार्रवाई नात कही है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए उन्हें अवगत कराया कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जमशेदपुर प्रखण्ड के 22 पंचायतों में लगभग एक लाख लोग निवास करते है। टाटानगर रेलवे स्टेशन एक व्यस्ततम् रेलवे जंक्शन है, जहाँ रेलगाड़ियों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। रोजाना इन पंचायतों के लोगों को अपने कार्यों के सिलसिले में स्कूल, कॉलेज, बाजार, स्टेशन तथा मजदूरों को फाटक पार कर जमशेदपुर शहर को आना पड़ता है जिससे रेलवे फाटक पर हमेशा अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है तथा फाटक पर प्रायः जाम की भी स्थिति बनी रहती है।
यदि कुल 22 पंचायतों के निम्नांकित स्थलों पर रेलवे ओवर ब्रिज (R.O.B) के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी।
इन आरओबी(Rob) के निर्माण के लिए सोपे ज्ञापन :-
- बारीगोड़ा फाटक से जोजोबेड़ा रेलवे फाटक होते हुए टेलको कम्पनी के दक्षिणी गेट के सामने तक रेलवे ओवर ब्रिज (R.O.B) का निर्माण।
- बोरा प्लांट से रेलवे कॉलोनी होते हुए खासमहल लोको मोड़ तक रेलवे ओवर ब्रिज (R.O.B) का निर्माण ।
- मकदमपुर फाटक से सलगाझड़ी काली मंदिर तक रेलवे ओवर ब्रिज (R.O.B) का निर्माण।