जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी सरना क्लब की ओर से कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र गोमियाडीह पंचायत अंतर्गत ईचाडीह गांव के टोला तालाडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जीएस ब्रदर्श लेदराडीह (सरायकेला) को हरा कर पोड़ाडीह एफसी की टीम विजेता बनी.
तीसरे स्थान पर रायजमा एफसी व चौथे स्थान पर गुटीऊली (मतकामडीह) की टीम रही.
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. इस दौरान फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहे टीमों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी प्रोत्साहित होते हैं.
खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ी प्रोत्साहित होते है.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. गागराई ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति भी खिलाड़ियों को आगे ले जाने में सहायक होगी. उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगे रहती है.
इसमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है.मौके पर विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई,भरत सिंह मुंडा,धर्मेंद्र सिंह मुंडा,राम सोय,मुन्ना सोय,बनवारी लाल सोय,बुधराम मुंडा, मनोज सोय,साहेब लाल मुंडा,जयराम मुंडा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.