जनसंवाद, जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में 03 मार्च (सोमवार) को टाटा ग्रुप के संस्थापक, जमशेदजी नसरवान जी टाटा के 186वां जन्मदिन को फाउंडर्स डे के रूप में बड़े धूम धाम से मनाया गया।
विद्यालय के बच्चों ने जमशेदजी के जीवन एवं जमशेपुर शहर की संस्थापना के क्षेत्र में उनके द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों, टाटा स्टील तथा टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों की संस्थापना तथा विश्वस्तर पर उनको पहचान दिलाने आदि के पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा सभी को जमशेदजी के जीवन के इस स्वर्णिम यात्रा से अवगत कराया। अभिभावकों तथा सभी विद्यालय कर्मियों ने जमशेदजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए जमशेदजी टाटा के जीवन के उतार चढ़ाव तथा सफलता हासिल करने की दूरदर्शिता पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके नक्शेकदम चलने, उनके जीवन से प्रेरणा लेने तथा समाजसेवा के क्षेत्र ने उनके द्वारा उठाए गए कदमों को अपने जीवन के मार्गदर्शन का श्रोत बनाने की सलाह देते हुए सभी को फाउंडर्स डे की बधाई दी।