होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय के समीप युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद पर फायरिंग का प्रयास, हथियार के साथ धराया आरोपी।

By Aman Kumar Ojha

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा):जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत कांग्रेस कार्यालय (तिलक पुस्तकालय) के समीप मंगलवार की रात लगभग 10 से 15 की संख्या में युवकों द्वारा झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मोहम्मद नौशाद पर पिस्तौल तानकर फायरिंग का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सभी युवक भागने में सफल हो गए परंतु इस दौरान जूते लोगों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए एक युवक को पिस्टल के साथ धर दबोचा।ञ इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत बिष्टुपुर पुलिस को दी।

घटना की अहमियत को समझते हुए महास्कुची मिनट में प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और अपराधी के हथियार को भी जप्त कर लिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने बताया की तकरीबन 10 से 15 की संख्या में कुछ युवक कांग्रेस कार्यालय के समीप फल विक्रेता के साथ उलझ कर उसे धमका रहे थे।

जिसे सुनते ही मोहम्मद नौशाद उनके पास पहुंचे एवं मामले को जानने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर उनमें से तीन से चार युवकों ने युवा कांग्रेस नेता पर पिस्तौल निकाल कर तान दी। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच में जुट गई है।

 

---Advertisement---