जनसंवाद, जमशेदपुर: टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में बाल दिवस के विशिष्ट अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विष्णु चंद्र दीक्षित के प्रोत्साहन एवं विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू के मार्गदर्शन तथा उप प्राचार्य मानसिंह, तापस चक्रवर्ती, वाई. श्रीनिवास एवं उप प्राचार्या डॉ. सरिता कुमारी के निर्देशन में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के कौशल प्रदर्शन के लिए कौशलोत्सव 2024 का आयोजन किया गया। उत्सव का शुभारंभ प्रार्थना व ज्ञान दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर विशेष पर स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व उनके व्यक्तित्व को रेखांकित किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाने के साथ विद्यार्थियों में बचपन की भावना और उसके उज्जवल भविष्य को स्वीकार करने तथा उसके जश्न मनाने के लिए आयोजित कौशल उत्सव के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों ने विविध संकायों एवं विषयों से संबंधित 15 प्रतियोगिताओं जैसे स्कैवेंजर्स, रोबोटोनिक्स, केम एक्शन कॉनकॉक्शन, गो गार्डन (ट्रेज़र हंट), क्रिप्टिक कोड्स (प्रोग्रामिंग), एथेनिक एंबलम्स (मेहंदी डिजाइनिंग), रेडिएंट हेलमेट्स (हेलमेट पेंटिंग),बोन बूश (फायरलेस कुकिंग), वीबीसीवी क्लिक्स (फोटोग्राफी), सिनेमैटिक एपर्चर (वीडियोग्राफी), अनुरणन (सोलो सॉन्ग रैंडीशन), ओबेइसेंस(सोलो डांस कंपटीशन), स्पेक्टकल ओ क्रेज़ी (ऐड मैड शो), बिज़नेस टायकून आदि में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने भीतर निहित श्रेष्ठ दक्षताओं को प्रदर्शित किया।
वहीं विद्यालय की ओर से दसवीं के विद्यार्थियों को एकजुटता के साथ विशेष प्रेरणात्मक अनुभव के लिए दिवस विशेष पर एक प्रेरक फ़िल्म ‘श्रीकांत’ दिखाया गया।
विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू के अनुसार कौशलोत्सव 2024 के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की जीवंत ऊर्जा एवं उनकी क्षमता की सराहना करने के साथ विद्यार्थियों को विविध क्षेत्रों में अपनी निपुणताओं के प्रदर्शन तथा आनंदपूर्वक सीखने के लिए मंच प्रदान कराना था; जिससे अपनी ज्ञान- बुद्धि के प्रयोग द्वारा वे दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम हो सकें।