उत्पाद विभाग की कार्रवाई; बिरसानगर और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में 03 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को किया ध्वस्त

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: अवैध शराब के रोकथाम के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को बिरसानगर थाना अंतर्गत नूतनडीह एवं हुरलुंग एवं गोविंदपुर थाना अंतर्गत मनपीटा में छापामारी कर 03 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया। इसके साथ ही करीब 1000 किलोग्राम जावा महुआ एवं 200 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत नूतनडीह एवं हुरलुंग एवं गोविंदपुर थाना अंतर्गत मनपीटा में छापामारी कर 03 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया। घटनास्थल पर शराब चुलाई हेतु रखे गए जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया तथा सप्लाई हेतु तैयार अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

Related News
ट्रेंडिंग सांबद

सरायकेला : आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला, खरसावां, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल तथा कुकुडू प्रखंड मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया, मंत्री चंपाई सोरेन व विधायक दशरथ गागराई हुए उपस्थित, पंचायत स्तरीय शिविर मे विभिन्न विभागों के स्टॉल लगा लाभुकों को योजनाओं की दी जानकारी, कई लाभुकों को ऑन द स्पॉट योजनाओं का मिला लाभ…

Advertisement