गोलमुरी नियोजनालय में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेला में 124 का हुआ चयन, 1000 से ज्यादा शॉर्टलिस्ट, 22 निजी कंपनियां हुई शामिल

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी जमशेदपुर में गुरुवार को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में कुल स्थानीय 22 निजी क्षेत्र के नियोजकों ने भाग लिया।

इस रोजगार मेले में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के 1500 से ज्यादा युवा शामिल हुए। जिनमें नियोक्ताओं द्वारा कुल 124 आवेदकों का चयन किया गया एवं कुल 1000 से ज्यादा आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। चयनित एवं शॉर्टलिस्टेड अभ्यार्थियों को नियोजक द्वारा सीधे अपने प्रतिष्ठान / कारखाना परिसर में साक्षात्कार के उपरान्त नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।

इन कंपनियों ने लिया भाग:

  • जीएंडजी स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
  • क्वालिटी फैब्रिकेटर्स
  • स्पर्धा प्रकाशन
  • योगिक टेक्नोलोजी
  • स्ट्रीम डिजिटल सर्विसेज
  • एवीआई एंटरप्राइजेज
  • भिवेस डिजाइन प्रा. लिमिटेड
  • एसएस एंटरप्राइज
  • कैपिटल लिंक्स
  • एएसएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड
  • पेब्को मोटर्स लिमिटेड
  • AITSIL SPV प्राइवेट लिमिटेड
  • सोखी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड,
  • टोटो प्राइवेट लिमिटेड
  • 24X7 सिक्यूरिटी सर्विसेज
  • साईं एंटरप्राइजेज
  • देवयांश कुमार एंड कंपनी
  • प्नयूमटिक पॉवर टूल्स एंड कंपनी
  • मित्रा एंटरप्राइजेज
  • Walkarooइंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
  • एम्देट जमशेदपुर प्रा. लिमिटेड,
  • आईटी वैज्ञानिक परामर्श प्राइवेट लिमिटेड
  • एलआईसी ऑफ इंडिया, जमशेदपुर

मेला का सफल संचालन में नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजानलय, जमशेदपुर के नियोजन पदाधिकारी बम बैजु एवं प्रियंका भारती तथा कार्यालय के कर्मियों द्वारा किया गया।

Related News
Advertisement