होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के 12वें वार्षिक कला महोत्सव ‘एक्सप्लोर XII 2025’ का भव्य समापन, पुरस्कार वितरण और बैटल ऑफ बैंड्स ने बढ़ाया उत्साह

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: भारत की कला परंपरा सदियों से समृद्ध रही है, जिसमें विविधता, रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। इसी कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आयोजित 12वें वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘एक्सप्लोर XII 2025’ का तीसरे और अंतिम दिन भव्य समापन हुआ।

तीन दिनों तक चले इस कला महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह और रोमांचक बैटल ऑफ बैंड्स के साथ किया गया। अंतिम दिन ग्रुप डांस, क्रिकेट, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए, जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न संगीत बैंड्स ने बैटल ऑफ बैंड्स में जबरदस्त प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत, ताल और सुरों की इस जंग ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
समापन दिवस की शुरुआत भी फ्लैश मॉब के ऊर्जावान प्रदर्शन से हुई, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. आचार्य ऋषि रंजन, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने कहा कि एक्सप्लोर XII 2025 विद्यार्थियों के लिए अपनी छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच रहा है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं, जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।

वहीं कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह महोत्सव न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे जमशेदपुर के लिए एक बड़े सांस्कृतिक और मनोरंजन उत्सव के रूप में उभर कर सामने आया है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभिन्न प्रायोजक एवं सहयोगी संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। Career Launcher कैंपस कनेक्ट स्पॉन्सर रहा, जबकि Ardent Computech Pvt. Ltd. और Datamaz Solutions Pvt. Ltd. ने टेक स्पॉन्सर के रूप में सहयोग दिया। आईटी सपोर्ट पार्टनर Venturing Digitally, हंगर पार्टनर Pizza Hut और एजुकेशन पार्टनर Augmintech Education Pvt. Ltd. रहे।

इस तीन दिवसीय महोत्सव में शहर के विभिन्न संस्थानों के 6000 से अधिक प्रतिभागियों ने 30 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान और डीजे नाइट के साथ एक्सप्लोर XII 2025 का भव्य समापन किया गया।

🏆 प्रमुख विजेता

  • ऑवरऑल विजेता: आर वी एस कॉलेज, जमशेदपुर
  • ऑवरऑल उपविजेता: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय
  • बैटल ऑफ बैंड्स विजेता: ऐश बॉर्न
  • क्रिकेट विजेता: एपीजे अब्दुल कलाम हाई स्कूल, जमशेदपुर
  • क्रिकेट उपविजेता: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय

 

Leave a Comment