जनसंवाद, जमशेदपुर: जेवियर पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर स्कूल कैप्टन हिमेश गोप सहित सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
ध्वजारोहण के उपरांत स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और संविधान में निहित अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र, समानता और राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक गान ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सामूहिक गान में हिमाक्षी भकत, श्रुति दास, भाग्यश्री, अनिमा महतो, निखिल सोरेन एवं अभिषेक महतो ने मुख्य भूमिका निभाई।
वहीं केजी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने-अपने परिधानों में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। इन बच्चों में सांची टुडू, रयमत सोरेन, नूपुर दास, प्रिया रानी भगत, अस्मिता हंसदा सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे, जिन्होंने मंच पर अपनी मासूम अदाओं से अलग ही छटा बिखेरी।
विद्यालय में आयोजित सभी कार्यक्रम शिक्षकों की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के प्रयासों की सराहना की गई और सभी को देशभक्ति की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।

























