होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

खरसावां -सीनी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने बाइक चालक को मारी टक्कर, रेलकर्मी जख्मी

By Goutam

Published on:

 

रेल कर्मी

---Advertisement---

444146176_856578976490199_182231
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां-सीनी मुख्य मार्ग के अंतर्गत मोसोडीह चौक में तेज रफ्तार साई रथ बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक रेलकर्मी जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सीनी पुलिस के सहयोग से एंबुलेस में अस्पताल भेज दिया गया। घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार सीनी के रेगुडीह निवासी सह रेलकर्मी प्रदीप कुमार महतो (50) सीनी रेलवे कुवाटर में रहकर सीनी में डयूटी करता था। मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे अपने होंडा सीडी-110 डीलक्स संख्या-जेएच 22 ई 2430 से सीनी में डयूटी कर सीनी-खरसावां मुख्य मार्ग से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही बाइक चालक खरसावां के मोसोडीह चौक पहुचां वैसे ही चक्रधरपुर से खरसावां-सीनी होकर कटिंग जा रही तेज रफ्तार साईरथ बस संख्या-जेएच 22 एफ 3068 ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी।

बस दुर्घटना के बाद बस के ड्राइवर मौके पर फरार हो गया। इस घटना के बाद अफरा-तफरी बच गई। दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे बाद बस के टक्कर से सड़क किनारे जख्मी पडे रेलकर्मी प्रदीप कुमार महतो को बस पर सवार लोगों और सीनी पुलिस के सहयोग से एंबुलेस बुलाकर सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया। बस की जोरदार टक्कर से रेलकर्मी प्रदीप कुमार महतो बाया पैर फैक्चर हो गया है। कमर में भी गंभीर चौट लगी है। रेलकमी की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।

दूसरी ओर सीनी पुलिस के द्वारा क्षतिग्रस्त बाइक और साईरथ बस को अपने साथ ले गई। दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक खरसावां-सीनी मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

---Advertisement---

Related Post