चुनाव 2024 राज्य नौकरी राजनीति देश दुनिया योजना खेल समाचार टेक जमशेदपुर धर्म-समाज
---Advertisement---

आर.एम.एस हाई स्कूल बालीचेला में “अभया बनर्जी फाउंडेशन” द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर बैठक आयोजित।

By Aman Kumar Ojha

Published on:

---Advertisement---

जनसंवाद,जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा): जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के सोनारी स्थित आर.एम.एस हाई स्कूल बालीचेला में महिला सशक्तिकरण को लेकर अभया बनर्जी फाउंडेशन द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक में महिलाओं को किस तरह से सशक्त की जाए एवं समाज में महिलाएं किस प्रकार उन्नति की ओर जाए इस पर अहम चर्चाएं की गई। संस्था द्वारा महिलाओं को कपड़े सिलाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की हौसला दी गई। बताते चले अभया बनर्जी फाउंडेशन संस्था पिछले 19 वर्षों से यह कार्य करते आ रही है एवं हर उन महिलाओं को सशक्त करते आ रही है जिन्हें आगे बढ़ने की एवं अपने जीवन में अच्छे मुकाम पाने की इच्छा है।अभया बनर्जी फाउंडेशन के अध्यक्ष जोहर बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह समाज के उन हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ कम से कदम मिलाकर चलेंगे जिन्हें अपने जीवन में अच्छे लक्ष्य पाने की चाह है। वहीं संस्था की सहयोगी वंदना जैन ने कहा अगर महिलाएं सशक्त होगी तो उनके साथ-साथ समाज एवं देश भी सशक्त होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष जोहर बनर्जी, वंदना जैन, सुशील अग्रवाल, आर.एम.एस हाई स्कूल बालीचेला की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिन्हा, योग शिक्षिका पूनम वर्मा एवं क्षेत्र की लगभग 50 महिलाएं उपस्थित थी।

---Advertisement---