सोशल संवाद/जमशेदपुर: साकची पुराना कोर्ट स्थित चंद्र मौलेश्वर महादेव कचहरी बाबा मंदिर में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बाबा का स्थापना दिवस महोत्सव कार्यक्रम 31 दिसम्बर को धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्रीराम दूबे नें कहा कि मंदिर में इस वर्ष अखंड रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया गया है।
उक्त कार्यक्रम शनिवार को शुबह साढ़े दस बजे से शुरु किया गया। कार्यक्रम को लेकर मंदिर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया गया है। अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति रविवार को होगा और समापन के दिन दोपहर दो बजे से महाभोग का वितरण किया जायगा।
अध्यक्ष श्रीराम दूबे नें रामायण पाठ के पूर्णाहुति के दिन 01 जनवरी रविवार को महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में भोग ग्रहण करने के लिए भक्त ब्रिंद एवं समस्त श्रद्धालुओं को ससम्मान आमंत्रित किया है।
मौके पर श्रीराम दूबे के साथ नवीन कुमार, आचार्य मृत्युनंजय, राजन प्रसाद, उमेश कुमार, राजेश कुमार, संजय दवेदी, संजीव कुमार झा, मनोज कुमार आदि भक्तगण मौजूद रहे।