जनसंवाद, जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा): जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना शांति समिति एवं थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया । जिसमें समाजसेवी रानी गुप्ता संस्था एवं काफी संख्या में थाना शांति समिति के सदस्यों के अलावा स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सिद्धगोडा थाना क्षेत्र में युवा और किशोर वर्ग में नशा के प्रचलन बढ़ा है। जिसके कारण थाना क्षेत्र में अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिससे लोगों में परेशानी बढ़ी है चिंता का विषय बना हुआ है।
शांति समिति के सक्रिय सदस्यों की विशेष पहल पर किशोर एवं युवा लोगों में नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलने का निश्चय किया ।इसके तहत आज पूर्वाहन 10:00 बजे से थाना क्षेत्र में पदयात्रा निकाल कर लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मैं और हमारी पूरी टीम शामिल होते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया । नशा उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्रीय थाना विशेष रूप से सजगता के साथ जगह-जगह में नशेड़ियों को पकड़ने का अभियान चला रखा है जिसमें काफी सफलता भी मिल रही है।
इस अभियान में शामिल लोगों ने प्रण लिया कि अपने पास पड़ोस के साथ अपने घर में नशा जागरूकता अभियान चलाना है। कार्यक्रम की समाप्ति पर थाना प्रभारी एवं थाना शांति समिति के लोगों ने एक दूसरे को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी के अलावा थाना परिवार और शांति समिति के सदस्य गण जिनमें मुख्य रूप से केंद्रीय शांति समिति की समाजसेवी रानी गुप्ता एवं अन्य लोग शामिल हुए।
सिद्धगोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, समाजसेवी रानी गुप्ता संग क्षेत्र के सभी लोग रहे मौजूद।
Published on: