होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

गया : पूर्वजों का श्राद्ध और पिंडदान करना है, तो करें गया के प्रसिद्ध पंडित पप्पू पांडेय से संपर्क:- 062058 63012….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

गया / Balram Panda : हिंदू धर्म के मुताबिक, इस साल पिंड दान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चल रहा है. इस अवधि में पूर्वजों का पिंडदान और श्राद्ध कर्म किया जाता है. पूर्वजों की आत्मा की शांति और उनको मोक्ष प्रदान करने के लिए हिन्दू धर्म में पिंडदान को एक मुख्य कार्य माना गया है. हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद कई तरह के कर्मकाण्ड किए जाते हैं, जिसमें श्राद्ध, अस्थि विसर्जन और पिंडदान से जुड़े रिवाज शामिल हैं.

 

बता दे यह सब पूर्वजों या मृतक परिजन का आत्मा की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के उद्देश्य से मनाते हैं. पिंडदान भी ऐसी ही एक रस्म है. माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा ने इस प्रथा की शुरुआत की थी. भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जो आत्मा को मोक्ष दिलाने के लिए मृतक के श्राद्ध कर्म और पिंड दान के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं. हरिद्वार से लेकर संगम और गया से लेकर बद्रीनाथ तक में आप पिंडदान कर सकते हैं.

 

पिंडदान के लिए महत्वपूर्ण जगह एक गया भी माना जाता हैं, बिहार का गया पूर्वजों के पिंडदान और श्राद्ध कर्म के लिए सबसे बड़े और महत्वपूर्ण स्थानों में शामिल है. माना जाता है कि फल्गु नदी के तट पर भगवान विष्णु के अवतार हैं. इस पवित्र नदी में डुबकी लगाने से पाप दूर होते हैं और इस पवित्र स्थान पर पिंडदान से पूर्वजों को दुखों से मुक्ति मिल जाती है. यदि आप गया से है और आप अपने पूर्वजों के लिए पिंड दान कराना चाहते है तो प्रसिद्ध पंडित पप्पू पांडेय से करे संपर्क, जिनका संपर्क सूत्र:-062058 63012 पर बात कर सकते है.

 

---Advertisement---

Leave a Comment