सोशल संवाद/जमशेदपुर: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग), झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत दिनांक 31.03.2020 तक किसान क्रेडिट कार्ड ऋण धारक का मात्र 01 रूपया टोकन मनी देकर 50,000/- (पचास हजार) तक का ऋण माफ किया जा रहा है।
ऋण माफी के लिए लाभुक किसान का E-KYC जरूरी है। इस हेतु विशेष E-KYC कैम्प का आयोजन दिनांक 09.01.2023 से 13.01.2023 एवं दिनांक 16.01.2023 से 17.01.2023 तक जिले के सभी बैंकों के बैंक शाखा में किया जा रहा है। बैंकों द्वारा JKRMY अन्तर्गत लंबित डाटा अपलोडिंग एवं आधार सीडिंग का कार्य भी किया जाएगा।
Read More
सभी योग्य लाभुक किसानों से अपील है कि किसान क्रेडिट कार्ड ऋण माफी हेतु अपने निकटतम बैंक शाखा में जाकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाइल नं० लेकर E-KYC करायें एवं योजना का लाभ उठायें।