जेम्को गुरुद्वारा मैदान में 25 एवं 26 फ़रवरी को महान कीर्तन समागम का आयोजन, गुरुद्वारा साहिब से निकाली जाएगी शोभायात्रा

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: हर साल की भांति इस साल भी सिख नौजवान सभा, आजाद बस्ती जेम्को के बैनर तले जेम्को गुरुद्वारा मैदान में दो दिवसीय कीर्तन समागम 25 (शनिवार) एवं 26 फरवरी (रविवार) को सजेगा। बाबा दीप सिंह के शहीदी दिहाड़े को समर्पित महान समागम की सफलता को लेकर जेम्को गुरुद्वारा में 20 श्री अखंड पाठ साहिब की लड़ी क्रमवार जारी है।

23 फ़रवरी (गुरुवार) को श्री अखंड पाठ साहिब के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो 25 फ़रवरी को श्री अखंड पाठ साहिब के साथ समाप्ति होगा। वहीँ दिनांक 25 फ़रवरी एवं 26 फ़रवरी को सुबह 9 बजे अरदास के बाद गुरुद्वारा साहिब से मैदान में तैयार किए गए सुसज्जित पंडाल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। यहां गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश उपरांत कीर्तन समागम का आगाज होगा। वहीं 26 फ़रवरी को दोपहर 1.30 बजे अमृत संचार होगा।

दो दिवसीय कीर्तन समागम में अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ढाडी जत्था भाई जसवीर सिंह मान, भाई जसबीर सिंह, बाबाजी जगविंदर सिंह जी खालसा, भाई दलबीर सिंह हजूरी रागी (दरबार साहिब) एवं भाई मनप्रीत सिंह (कानपुरी) आदि प्रचारक एवं कीर्तनी जथे हाज़री भरेंगे एवं संगत को गुरवाणी के उपदेशों से निहाल करेंगे।

Related News
Advertisement