कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता ने दलभंगा ओपी प्रभारी का किया स्वागत

Follow Us

सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता ने शुक्रवार को दलभंगा ओपी प्रभारी अभिषेक प्रताप को बुके देकर स्वागत किया। मौके पर कुचाई थाना के पुलिस जवान उपस्थित थे।

मालूम रहे कि दलभंगा ओपी में श्री प्रताप पदभार लेने के बाद कुचाई थाना पहुंचे। जहां थाना प्रभारी समेत पुलिस जवानों ने माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान दलभंगा ओपी प्रभारी अभिषेक प्रताप ने कहा कि क्षेत्र में प्रेम सौहार्द एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का सामंजस्य जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है। पुलिस अपराध एवं अपराधियों के लिए है। आम लोगों के लिए पुलिस प्रशासन भी आम इंसान है।

Related News
Advertisement