सोशल संवाद/जमशेदपुर: टेल्को थाना अंतर्गत बिरसानगर संडे मार्केट के निकट मंगलवार रात पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया। हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पाई है। इस पथराव में पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठे एएसआई आमिष कुमार के सिर के पास चोट लगी है। उनका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में कराया गया।
दो दिन पहले ही इसी इलाके में जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी और 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद दोबारा उस इलाके में जुआ न चले, इसके लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। इस दौरान किसी बदमाश ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पत्थर मार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना और बिरसानगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पत्थर फेंकने वालों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इधर, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।