दीनदयाल उपाध्याय सेवा संघ के तत्वाधान में नशे के खिलाफ मानगो में नुक्कड़ सभा आयोजित

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: पं० दीनदयाल उपाध्याय सेवा संघ के तत्वाधान में नशे के विरुद्ध “संकल्प से सिद्धि- महाअभियान की नुक्कड़ सभा मानगो चौक पर की गई। मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक शिव शंकर सिंह इसने  नुक्कड़ सभा के माध्यम से पूरे शहर का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नशे से जुड़े पदार्थ की बिक्री को रोकना होगा साथ ही इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए की हमारे शहर में नशीले पदार्थ आ कहाँ से रहे हैं।

उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अगर नशीले पदार्थ ही हमारे शहर में नहीं आएंगे तो ना तो इसकी बिक्री होगी और न ही युवा इसकी जद में आएगा। उन्होंने शहर वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हम सब को मिल कर इस नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाना होगा, ताकि हमारा समाज और देश का युवा भटके नहीं और अपनी जिंदगी का मूल्य समझे। संस्था के अध्यक्ष शशि कांत जी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपना भविष्य संवारने में अपना ध्यान केन्द्रित करें।

इस नुक्कड़ सभा का आयोजन निशांत कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, प्रद्युमन सिंह, रंजन सिंह, राजीव कुमार आदि ने किया।

Related News
Advertisement