पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने चक्रधरपुर के कई पंचायतों में ग्रामीणों को दिया मांदर और नगाड़ा, दिऊरी के बीच वस्त्र का वितरण

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से चक्रधरपुर विधानसभा के गोपीनाथपुर पंचायत के लौजोड़ा, हटनाटोंडांग पंचायत के आरुवां और लांडूपोदा पंचायत के लांडूपोदा गांव के ग्रामीणों के बीच मागे पर्व के उपलक्ष्य पर संस्था के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई के द्वारा एक जोड़ी मांदर और एक नगाड़ा के साथ गांव के पुजारी (दिऊरी) उसकी पत्नी और सहयोगियों को धोती, साड़ी और गंजी प्रदान कर समानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इसके साथ ही चक्रधरपुर विधानसभा के आरुवां गांव, गेलयालोर गांव और रोलाड़ीह गांव में मागे पर्व के उपलक्ष्य में सुसुन अखड़ा में मांदर और नगाड़ा बजा कर नृत्य करने वाले सभी लोगों को उत्साह बढ़ाते हुए पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मौके पर मगुरदा हातु मुंडा बिरसिंह हांसदा, आरुवां हातु मुंडा विजय सिंह दोराई, यादवसाई हातु मुंडा लाल सिंह सामड, हादुर हातु डूमा हांसदा, रोलाडीह हातु मुंडा पोंडेराम सामाड, रामराई सामड, सिरका गागराई समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related News
Advertisement