चुनाव 2024 राज्य नौकरी राजनीति देश दुनिया योजना खेल समाचार टेक जमशेदपुर धर्म-समाज
---Advertisement---

झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार महंती के समर्थन मे पोटका विधायक संजीव सरदार ने चलाया जनसंपर्क अभियान, तिरंदाजी प्रतियोगिता में हुए शामिल  

By Goutam

Published on:

झामुमो प्रत्याशी

---Advertisement---

जनसंवाद, जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा के इंडिया गठबंधन समर्थिक झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार महंती के समर्थन मे पोटका के विधायक संजीव सरदार ने रविवार को पोटका प्रखंड के ग्वालाकाटा पंचायत अंतर्गत जोभीकोचा गांव मे जनसंपर्क अभियान चलाया । इस जन संपर्क अभियान के दौरान श्री सरदार ने लोकसभा चुनाव-2024 मे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार महंती को जिताने क अपील किया।

श्री सरदार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने दस साल से लोगों को ठगने का काम कर रही है । देश के युवा बेरोजगार है, जो महंगाई चरम पर पर है। 2022 तक सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर देने का वादा करनेवाले भाजपा सरकार झारखंडियों को आवास देना भी बंद कर दिया। भाजपा सरकार आदिवासियों की सुरक्षा कवच मानी जानेवाली सीएनटी/एसपीटी एक्ट को छेड़छाड़ का प्रयास किया, तो आदिवासियों के लिये सारना कोड अभी तक लागू नही किया। इसलिये एैसे भाजपा सरकार को सबक सिखाये और लोकसभा चुनाव-2024 मे झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार महंती की जिताने का काम करें ।

प्रत्याशी समीर कुमार महंती उनके बड़े भाई है, वह जिस तरह से दिनरात एक कर पोटका की जनता का सेवा करते है, समीर कुमार महंती भी उसी तरह लोकसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे । यहां के लोगों की आवाज वह रांची मे रखेंगे, तो समीर कुमार महंती दिल्ली मे जमशेदपुर की आवाज को उठायेंगे। भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है, पीछले सालों मे लोगों को जितने वादे किये गये, उन वादों को आज तक पुरा नहीं किया गया और एक नया जुमला लाया गया है, गारंटी? वह सभी से अपील करेंगे कि वह इस चुनाव मे भाजपा की किसी जुमले मे नहीं फंसे, बल्कि देश के संविधान को बचाने के लिये इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार महंती की जितायें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मानकी सामद, विजय बोदरा, गारदी सामद, बुरगी बोदरा, बुरगी सामद, उदय सामद, बागुन बोदरा, सोमाय बोदरा, नानकी बोदरा, मोटू टुडू, राम सामद, मंगल सिंह सामद, सुनील सामद, सोमु सुंडी, दिलीप सरदार, बुचुंग सरदार, मुकेश सामद, मुखिया बोदरा आदि शामिल थे।

तिरंदाजी प्रतियोगिता में हुए शामिल 
पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत पहाड़ी ते तलहटी पर बसे जोभीकोचा गांव मे एनवाईएस जोभीकोचा की ओर से आयोजित तिरदांज प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक शामिल हुये, जिन्होंने तीर चलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। उन्होंने आयोजन के लिये कमेटी की सराहना किया। इस आयोजन मे आसपास क्षेत्र के काफी संख्या मे तीरंदाज शामिल हुये ।

---Advertisement---