SDO एवं DTO ने देर रात पोटका में अभियान चलाकर 8 भारी वाहन किए जप्त, लगाया गया करीब 4 लाख रू जुर्माना

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी  दिनेश रंजन द्वारा 09 दिसंबर की देर रात पोटका प्रखंड के पोटका, हाता एवं हल्दीपोखर थाना में चलाये गए जांच अभियान में 8 भारी वाहनों को जप्त किया गया।

वाहनों में अवैध रूप से ओड़िशा का बालू, स्थानीय क्रशर से स्टोन चिप्स एवं कोयला का परिवहन किया जा रहा था। सभी वाहन ओवरलोड थे वहीं एमवी एक्ट का भी उल्लंघन करते पाये गए जिसपर कार्रवाई करते हुए लगभग 4 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।

गौरतलब है कि जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा जिला खनिज टास्क फोर्स को खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाये जाने तथा अवैध खनिज कारोबारियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई का  निर्देश दिया गया है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जांच अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा, उन्होने अवैध कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी रूप से खनिजों का अवैध परिवहन, खनन एवं भंडारण स्वीकार्य नहीं हैं, पकड़े जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।

Related News
Advertisement