होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : वायु सेना के अधिकारियों ने काशी साहू कॉलेज, सरायकेला के छात्रों को किया जागरूक, हर चुनौतियों के साथ सेना में भर्ती होने का दिया टिप्स….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda: प्रखंड अंतर्गत काशी साहू महाविद्यालय, सरायकेला में वायु सेवा के तरफ से छात्रों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में छात्राओं का उत्साह एवं सीखने की ललक बढ़ाया है. सेना के बल पर ही हम सभी चैन की नींद सोते है. यह दिन रात हर मुश्किल में हमारी रक्षा करते हैं. हमें इनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ने की जरूरत है.

 

विंग कमांडर अरविन्द सिंह रावत के नेतृत्व में बिहटा पटना से आये चयन अधिकारी केवी रेड्डी एवं राजेश कुमार ने छात्रों को जागरूक किया. इन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना के अग्नि वीर वायु के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट agnipathyayu.cdac.in पर खुली है जो की अब 07 जनवरी 2025 सुबह 11 से 27 जनवरी 2025 रात 11 बजे तक भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं इस भर्ती में 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए ऊपर दिए गए भारतीय वायु सेना के वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और इन्होंने सेना के गठन के बारे में भी बताया कि अंग्रेजों ने 8 अक्टूबर 1932 को वायु सेना को बनाया था. प्रशिक्षण के लिए विदेश जाना पड़ता था. देश की आजादी के बाद भारतीय वायु सेना ने कई अद्भुत काम किया है. देश की सुरक्षा के साथ बाढ़ की विभीषका के समय मानव मूल्यों की सुरक्षा एवं अन्य काम को करते है.

बदलते समय के साथ सेना ने दुश्मनों से लड़ने के कई अत्याधुनिक लड़ाकू विमान व हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. सेना में बहाली पर चर्चा कर कहा कि इस समय बहाली की दो प्रक्रिया है. अग्निवीर एवं ऑफिसर जिसके कुछ मानक है. आप अपनी पढ़ाई के साथ हर मंजिल को पा सकते है. यह जो समय है वह काफी मूल्यवान है. जिसका सही तरीके से उपयोग करने की जरूरत है. शिक्षक हम सभी को तराशने का काम करते है. इनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. उम्र के इस पड़ाव में बहकने के बजाय समय के महत्व को समझे.

भविष्य को बनाने के लिए अनुशासन का होना जरूरी है. अच्छी पढ़ाई के लिए समझ रखना जरूरी है. किसी भी कठिन सवाल को समझकर आसानी से जवाब दे सकते है. एनसीसी करने वालों छात्रों के लिए भी सुनहरा मौका होता है. स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि हाथ या किसी भी शरीर के भाग पर टैटू नहीं बनवाना चाहिए. खासतौर पर सेना में इजाजत नहीं है. टैटू के इंफेक्शन से शरीर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है.

 

---Advertisement---

Leave a Comment