होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : जिला परिवहन पदाधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर लोगों को यातायात के प्रति किया जागरूक, कम उम्र व बिना लाइसेंस के वाहन परिचालन के लिए परिजन बच्चों को न करें प्रोत्साहित- गिरजा शंकर महतो…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला- खरसावां श्री गिरजा शंकर महतो ने शुक्रवार को कांड्रा चौक पर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट और दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें उनकी गलतियों का आभाष दिलाते हुए भविष्य में बिना हेलमेट बाइक ड्राइविंग न करने की सलाह दी गई और उन्हें उन्मुख किया गया.

 

दूसरी ओर मोटरसाइकिल में हेलमेट रहते हुए भी ड्राइविंग के दौरान हेलमेट के न प्रयोग करने पर उन्हें चेतावनी दी गई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना के प्रावधान से उन्हें वाकिफ कराया गया, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के प्रयोग पर ध्यान देते हुए चालकों को दुर्घटनाओं से अवगत कराया गया, बिना हेलमेट तकरीबन 80 बाइक सवारों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियमों से उन्हें भली भांति अवगत कराया गया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो एवं मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर श्री रवि प्रसाद, दिलीप कुमार एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य शामिल थे.

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि कम उम्र के बच्चे बिना ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट के ही वाहनों की ड्राइविंग करते हैं जो नियमानुसार अपराध है. इतना ही नहीं बल्कि एक हाथ से बाइक की हैंडल और दूसरे हाथ में मोबाइल से बातें करते हुए भी उन्हें वाहनों की ड्राइविंग करते हुए देखा जाता है, जो दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है. ड्राइविंग के दौरान हेडफोन पर गाने सुनना और बाइक चलाना दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने जैसा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि जब तक उनके बच्चे निर्धारित उम्र के नहीं हो जाते, किसी भी सूरत में उनके हाथों में बाइक न दें.

 

वहीं, श्री गिरजा शंकर महतो ने अपील करते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के बाइक या चार पहिया वाहन या फिर अन्य तरह के वाहन परिचालन के लिए उन्हें प्रोत्साहित न करें. इस दौरान पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं को भी बिना हेलमेट वाहन की ड्राइविंग पर टोका गया और सचेत किया गया. कई कम के उम्र बच्चों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए आगे ऐसी गलती न दोहराने का संकल्प लिया.

 

---Advertisement---

Leave a Comment