चुनाव 2024 राज्य नौकरी राजनीति देश दुनिया योजना खेल समाचार टेक जमशेदपुर धर्म-समाज
---Advertisement---

समाजसेवी बासंती गागराई ने खुंटपानी के बडाचिरु पंचायत में चलाया जनसंपर्क, महागठबंधन के पक्ष में की वोट देने की अपील

By Goutam

Published on:

बासंती गागराई

---Advertisement---

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई के धर्म पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई जीप सदस्य जमुना तियु पुर्व प्रमुख रजनी बानरा ने संयुक्त रूप से खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के बडाचिरु पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके साथ ही डोर टू-डोर जाकर खुंटी संसदीय सीट से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को चुनाव चिन्ह हाथ छाप में बटन दबाकर वोट देने के लिए ग्रामीणों एवं मतदाताओं से अपील किया।

मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई ने कहा कि जल जंगल जमीन एवं आदिवासी व मुलवासियों का हक अधिकार बचाना है।तो महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को जितना है। उन्होंने कहा कि अभी का राजनीतिक परिदृश्य लोकतंत्र के खिलाफ है। वर्तमान भाजपा की सरकार संविधान को बदलना चाहती है। धार्मिक एजेंडा को आगे कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहती है‌ और देश को बांटना चाहती है। देश में मोदी सरकार मंहगाई व बेरोजगारी का युवा व जनता को तोहफा दे रही है। महंगाई की मार से जनता परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटाला है। इस पर वर्तमान सरकार पर्दा डाल रही है। ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बड़ा है। हम सभी गठबंधन धर्म का पालन करें और खूंटी लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को हाथ छाप में वोट देकर विजय बनाएं।

जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, जीप सदस्य जमुना तियू, पूर्व प्रमुख रजनी बानरा समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।

---Advertisement---