जनसंवाद, जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र और जमशेदपुर शहर में कई स्थानों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जुगसलाई रेलवे अंडर ब्रिज के समीप रंग गेट के सामने भी चेकनाका बनाया गया है। चेकनाका पर प्रतिनियुक्त स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) टीम के द्वारा सभी छोटे–बड़े वाहनों की तलाशी ली जा रही है। मंगलवार की दोपहर में एसएसटी के पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सब इंस्पेक्टर अभय कुमार के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलते हुए देखा गया। यहाँ प्रतिदिन चांज अभियान चलाया जा रहा गया।
इस दौरान प्रतिनियुक्त स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) सभी छोटे–बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी तलाशी कर रही है। हर चार पहिया वाहन को रोककर कार की डिक्की, डैशबोर्ड, सीट आदि की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी कराया जा रहा और सभी वाहनों का डिटेल्स भी रजिस्टर में नोट किया जा रहा है। साथ ही चेकनाका के सामने से गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की भी सघन चेकिंग की जा रही है, और तसल्ली मिलने के बाद ही वाहनों को वहां से गुजरने दिया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर अभय कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दो पहिया/चार पहिया एवं छोटे-बड़े वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। वाहनों से संबंधित दस्तावेज का भी जांच किया जा रहा है, ताकि वाहनों के माध्यम से नकदी, शराब और अवैध सामानों की हेरा-फेरी न हो सके।