रांची / Balram Panda: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में वर्षों से जर्जर पड़ी बुनियादी संरचनाओं के पुनर्निर्माण को लेकर झारखंड सरकार सक्रिय हो गई है. उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री माननीय श्री संजय प्रसाद यादव ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सभी फेज में सड़कों, नालियों, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट आदि के कार्यों की शुरुआत की जाएगी.
ज्ञात हो कि फेज-1 से लेकर फेज-7 तक की अधिकांश पीसीसी सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. इसका प्रतिकूल प्रभाव माल ढुलाई और औद्योगिक उत्पादन पर पड़ रहा है. नालियों की दुर्दशा, बंद स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट के कारण रात में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, साथ ही महिला श्रमिकों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल, सार्वजनिक शौचालय, यूरिनल, कैंटीन, ट्रक व व्हीकल पार्किंग, कंटेनर पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव लंबे समय से महसूस किया जा रहा है. छोटे उद्योगों में कैंटीन न होने से दिहाड़ी मजदूर, वाहन चालक व आगंतुकों को भोजन के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.
मांग की जा रही है कि JIADA स्तर पर सभी फेज में फूड पार्क एवं आवश्यक दुकानें जैसे दवा की दुकान, स्टेशनरी, चाय, पंचर व मरम्मत की दुकानें स्थापित की जाएं. साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र में प्राथमिक उपचार के लिए क्लिनिक की व्यवस्था भी अति आवश्यक है.
मंत्री श्री यादव ने कहा कि, “झारखंड सरकार उद्योगों के विकास और श्रमिकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही समुचित विकास कार्य शुरू किए जाएंगे, जिससे हजारों उद्यमियों, श्रमिकों और स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी.” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोल्हान क्षेत्र में नए उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज की जाएगी, ताकि इच्छुक उद्यमियों को प्लॉट आसानी से मिल सके और राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके.