Power Cut: आज जमशेदपुर के इन गैर कंपनी इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक गुल रहेगी बिजली

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके में बिजली सुधार को लेकर हो रहे कार्य के कारण गुरुवार को अधिकांश गैर कंपनी इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र छोटागोविंदपुर के 11 केवी बारीडीह फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिदगोड़ा के 11केवी बागुन्हातु फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर, पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि का सप्ताहिक मरम्मती) करने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगें।

प्रभावित क्षेत्र: बारीनगर झरना के आसपास, धुआँ कॉलोनी, गोयलाडेरा, साई हैरिटेज, निर्मल विहार, सहारा ड्रीमनेस्ट, शांतिनगर कंपूता, हुरलुंग, नुतनडीह, झुमका टोला, मांझीडीह, मनपीटा, शान्ति नगर बारीडीह, बारीडीह बस्ती, हरि मैदान, बैशाली नगर, भोजपुर कॉलोनी, शक्तिनगर, मिथिला कॉलोनी, फ्रेन्स कॉलोनी, प्रेमचंद पथ, दिनकर पथ, पटना लाइन, निराला पथ, बजरंग चौक का कुछ हिस्सा,  बागुन नगर, कृष्णा रोड, गांधी रोड, बागुन हातु रोड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, तिलक नगर, नागा डूंगरी   इत्यादि।

Related News
Advertisement