होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

जेवियर पब्लिक स्कूल का 24वां वार्षिक खेलोत्सव संपन्न, कई तरह के रोमांचक खेल का किया गया आयोजन

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: जेवियर पब्लिक स्कूल का 24 वॉ वार्षिक खेलोत्सव रविवार को मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह, जेवियर पब्लिक स्कूल के ग्रुप डायरेक्टर सुनिल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह, कोषाध्यक्ष रूपा महतो, जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल के प्रेसिडेंट अशोक तिवारी, साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल की डायरेक्टर जे शांता, जेवियर पब्लिक स्कूल किताडीह के प्रेसिडेंट रमन कुमार झा, पूनम झा, शिवम् शर्मा, शुभम, राजीव चाचरा समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्र छात्राओं के मार्चपास्ट से हुईl  इसके अतरिक्त कार्यक्रम का रोमांचक खेल स्लो साइकिल रेस रहा जिसमें सबसे पीछे से आने वाले तीन छात्रों को पुरस्कार मिला। प्रथम पुरस्कार राजदीप सिंह को साइकिल, द्वीतीय पुरस्कार ध्रुब कुमार भक्त को ट्रैक सूट तथा तृतीय पुरस्कार लकी कुमार शर्मा को बैडमिंटन कीट मिला।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र -छात्राओं द्वारा प्रदर्शित विभिन्न प्रकार के ड्रिल रहे। जलेबी रेस, बिस्कुट रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, शूज एंड सॉक्स रेस, स्किपिंग रेस, रिले रेस, बैलेंस द बुक रेस, ड्रेस अप रेस, सैक रेस, कलेक्ट द थिंग्स रेस, शॉट पुट, डिसकस थ्रो इत्यादि खेलों का भी आयोजन किया गया।

मौके पर जेवियर पब्लिक स्कूल के ग्रुप डायरेक्टर सुनिल सिंह ने कहा कि खेल कूद के द्वारा ही छात्र-छात्राओं का सर्वागिन विकास हो सकता है। छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप के साथ साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए, जिससे वे अपने जीवन के सभी लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की काफी सराहना की और बच्चों उनके उज्वल भविष्य के लिए दिशा निर्देश दिए।  कार्यक्रम के समापन भाषण स्कूल की प्रिंसिपल अंजू दास ने दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल शिक्षिका बबिता सिंह, राजीव रंजन, मीणा साहू, धर्मेंद्र कुमार, शिल्पी कुमारी, विजय नारायण राय, अभिषेक कुमार सिंह, आनंद कुमार झा, सुनीता, निकुंज, सीमा दास, माया सिंह आदि शिक्षक शिक्षकायें मौजूद थे।

 

---Advertisement---