होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की कार्यसमिति घोषित, अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ महासचिव एवं सीए पीयूष गोयल कोषाध्यक्ष मनोनीत

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संदीप मुरारका ने अपनी कार्यसमिति की घोषणा की। साकची निवासी सक्रिय सामाजिक युवा कार्यकर्ता अभिषेक अग्रवाल गोल्डी को महासचिव एवं जुगसलाई निवासी सीए पीयूष गोयल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

कौन क्या बने

अजय अग्रवाल (भालोटिया), विजय खेमका, नरेश मोदी, लालचंद अग्रवाल, सन्नी संघी, डॉ. छगन अग्रवाल एवं संगीता मित्तल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं सचिव के रुप में ललित मित्तल, सीमांत अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, अंकित मोदी, निर्मल पटवारी, रितेश अग्रवाल एवं अंकिता लोधा का चयन किया गया है। सौरभ अग्रवाल रामूका एवं हेमंत अग्रवाल प्रेस प्रभारी की भूमिका में होंगे।

साथ ही जिला कार्यसमिति सदस्य के रुप में अरुण गुप्ता, प्रमोद सरायवाला, राजकुमार पटवारी, अनीस खीरवाल, अनंत मोहनका, देवेंद्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल गर्ग, देवेंद्र मूनका लाला, अनिल चौधरी अप्पु, रामु देबुका, अमित बंसल, आशीष चौधरी, सुशील कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल मुन्ना एवं अमित केजरीवाल की सक्रियता का लाभ समाज को प्राप्त होगा।

संरक्षक मंडल

जिलाध्यक्ष संदीप मुरारका ने हर क्षेत्र एवं वर्ग के लोगों को जोड़ते हुये कार्यसमिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सम्मेलन संरक्षक मंडल गौभक्त राजकुमार अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, संतोष खेतान, अशोक भालोटिया, सज्जन कु नरेड़ी, आर के झुनझुनवाला, आर ए अग्रवाल (पोमा), सतीश गुप्ता, बंशीधर गोयल एवं डॉ. आर के अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्य करेगा।

उन्होंने भामाशाह समिति का गठन करते हुये अशोक चौधरी, राजकुमार अग्रवाल चदुंका, कमल अग्रवाल (के.पी.), अरुण बाकरेवाल, सौमित्र शाह, मालीराम नरेड़ी एवं गोपीराम मनोज अग्रवाल को सम्मेलन से जोड़ा। साथ ही बी.डी. शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा, विश्वनाथ महेश्वरी, कमल आगीवाल, दीपक पारीक, विश्वनाथ शर्मा, सांवर लाल शर्मा, कौशल किशोर जोशी, प्रकाश जोशी, सुरेश शर्मा लिपु, किशोर गोलेछा, छितरमल धूत, सुनील खंडेलवाल, संजय शर्मा, अशोक खंडेलवाल, मनोज सोनी, छेदी लाल सैन एवं सतीश शर्मा गुड्डू को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है।

क्या-क्या बनी समितियां

कार्यसमिति के अलावा कई समितियों की भी घोषणा की गई. जिनमें स्थायी आमंत्रित सदस्य, अग्रवाल पंचायत, अग्रसेन छात्रवृति समिति, सदस्यता विस्तार एवं डायरेक्टरी प्रकाशन समिति, डिजीटल एप एवं सोशल मीडिया समिति

हर का हुनर, सामाजिक विभूतियां पुस्तक प्रकाशन समिति, अग्रसेन प्रतिमा स्थापना, कला संस्कृति, खेल, स्मारकीय प्रॉजेक्ट निर्माण, पुलिस प्रशासन समन्वय, अग्रसेन ब्रांड प्रॉडक्ट प्रसार समिति, रेलवे प्रचार प्रसार, विवाह योग्य बायो डाटा समिति, मायरा समिति, साहित्य, शोधग्रंथ एवं बौद्धिक समिति, व्यक्तित्व विकास सह कार्यशाला समिति, रोजगार समिति , अग्रसेन ज्ञान मंदिर सौंदर्यीकरण समिति, वृक्षारोपण समिति, रक्तदाता सूची एवं उपलब्धता समिति मुख्य है।

अग्रवाल पंचायत समिति

यह समिति समाज के लिये बहुत उपयोगी होगी। वैवाहिक संबंध विच्छेद, आपस में रुपए पैसे का लेनदेन अथवा मकान मालिक भाड़ेदार जैसे विवाद जो थाना या कोर्ट पहुंच जाते हैं, यह समिति वैसे मामलों में मध्यस्थता करेगी. समय समय पर आवश्यकता के अनुरुप स्थानीय अनुभवी लोगों की मदद से यह प्रयास किया जाएगा कि कुछ मामलों को तो कोर्ट कचहरी जाने से रोका जा सके और सामाजिक स्तर पर बैठक कर आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए।

पुलिस-प्रशासन समन्वय समिति

यह समिति हर थाना क्षेत्र में दो मारवाड़ी व्यापारी अथवा सामाजिक कार्यकर्ता को चिंहित करेगी और उनका नाम स्थानीय थाना की शांति समिति में जुड़वाने का प्रयास करेगी. साथ ही पुलिस से आग्रह करेगी कि किसी मारवाड़ी का कोई मुद्दा आने पर एक बार उन सदस्यों के संज्ञान में लाया जाए। वे सदस्य यह प्रयास करेंगे कि उपरोक्त मामले को वार्तालाप के जरिये कैसे सलटाया जा सकता है. आवश्यकता पड़ने पर वे सदस्य अग्रवाल पंचायत समिति अथवा समाज के अन्य अनुभवी लोगों की मदद लेकर समझौते का एक प्रयास अवश्य करेंगे।

स्मारकीय निर्माण समिति

अग्रवाल सम्मेलन की इस कमिटी का प्रयास होगा कि आने वाले समय में कुछ स्मारकीय प्रॉजेक्ट बनाए जाएं, जो समाज सेवा का रोल मॉडल हों यथा; किसी सरकारी विद्यालय में मॉडल क्लास रूम या किसी सरकारी अस्पताल में कोई एक कमरे का सौंदर्यीकरण अथवा चेशायर होम या कुष्ठ आश्रम जैसी जगहों पर खूबसूरत बगीची का निर्माण अथवा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, साथ ही वैसे निर्माण समर्पित किये जाएं अपने समाज के पुरोधाओं के नाम यथा; महाराजा अग्रसेन मॉडल क्लास रूम, डॉ राम मनोहर लोहिया कक्ष, देवी प्रसाद खेतान स्मृति पार्क, हनुमान प्रसाद पोद्दार आंगनबाड़ी केंद्र  इत्यादि।

 

---Advertisement---

Related Post