जनसंवाद डेस्क: झारखंड के एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय तक पदस्थापित 2703 अवर निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है। इससे संबंधित अधिसूचना झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी कर दी गयी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। तीन वर्षों या उससे ज़्यादा अवधि से एक ही ज़िलों में जमे अवर निरीक्षक का दूसरे जिलों में तबादला हुआ है। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार तबादला किया गया है। राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जारी अधिसूचना में कहा गया हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह तबादला किया गया है। साथ ही जिले के एसएसपी, एसपी को निर्देश दिया गया है। जिन सब इंस्पेक्टरों का उनके जिलों से तबादला हुआ हैं, उन्हें विरमित कर पुलिस मुख्यालय को अनुपालन प्रतिवेदन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
[pdf id=’89590′]