सोशल संवाद/जमशेदपुर: जय महाकाल सेवा संघ के द्वारा प्रथम अभिषेक सिंह मेमोरियल लिवरपूल क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट को लेकर रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के मुख्य संरक्षक नीरज सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले का यह सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमे 32 टीमें हिस्सा ले रही है। 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 23 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के मैदान में किया जाएगा।
नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में ₹125000 का इनाम ट्रॉफी दिया जाएगा जबकि उपविजेता टीम को ₹75000 नगद इनाम एवं ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द सीरीज को आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे जबकि सेमी फाइनलिस्ट 1 और 2 को पुरस्कार के रूप में ₹10000 दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में कॉपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, क्रिकेटर सौरभ तिवारी, क्रिकेटर विराट सिंह, और पूर्व रणजी खिलाड़ी मनोज यादव उपस्थित रहेंगे।
टूर्नामेंट के नियम एवं शर्तें
सभी मैच 8 ओवर का खेला जाएगा, रोजाना सात मैच खेले जायेंगे जो कि नॉकआउट के आधार पर होगा, सेमीफाइनल और फाइनल मैच 10 ओवर के होंगे, क्रिकेट के सभी नियम लागू होंगे, एलबीडब्ल्यू और चकिंग अलाउड नहीं है, एंपायर का निर्णय आखिरी निर्णय होगा, टीम को ड्रेस कोड (उजला और काला) का पालन करने होगा, मैच खन्ना सुपर टेनिस बॉल से खेले जाएंगी, प्रत्येक दिन साथ में खेले जाएंगे और सभी टीमों को मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले सूचित किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष मनीष जैन, मुख्य संरक्षक नीरज सिंह, संरक्षक सुशील पांडे, मार्केटिंग देवेंद्र कुमार, सचिव अजय तिर्की और विनीत लाल मौजूद रहे।