अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध सघन जांच अभियान; बहरागोड़ा, बोड़ाम एवं पटमदा से 6 हाइवा जब्त

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध अंचलाधिकारियों द्वारा सघन कार्रवाई की जा रही है। 18 दिसंबर की देर रात 01 बजे बहरागोड़ा के कालियाडांगा चौक में अंचल अधिकारी बहरागोड़ा के औचक जांच में 04 हाइवा ओवरलोड बालू लदे सीज किये गए।

सभी जब्त वाहनों को बहरागोड़ा थाना में रखा गया है। एक अन्य कार्रवाई में सीओ पटमदा व बोड़ाम की संयुक्त कार्रवाई में 2 हाइवा जब्त किये गए, दोनों में ओवरलोड बालू लदा था।

गौरतलब है कि उपायुक्त द्वारा सभी सीओ को दिसंबर माह में अवैध खनिज परिवहन व खनन के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, 24×7 खनन टास्क फोर्स द्वारा अवैध कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही।

Related News
Advertisement