होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

डेफोडिल्स उच्च विद्यालय बारीडीह में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ 78 वां स्वतंत्रता दिवस

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सोनकर (नगर अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी) थे। विशिष्ट अतिथि बबलू झा (जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस) थे।

गत वर्षो की भांति विद्यालय से प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें बच्चों ने तरह-तरह के परिधान , मॉडल एवं पोस्टर के द्वारा आम जनता को संदेश देते हुए देश के सुनहरे भविष्य की कामना की। प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर बागुन नगर होते हुए बारीडीह साकची रोड से वापस विद्यालय परिसर में आया। तत्पश्चात झंडोत्तोलन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया एवं बच्चो द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे आप कल देश के भविष्य हैं और भारत का बागडोर आपके कंधे पर होगा इसलिये आप पढ़ लिखकर अपने जीवन में योग्य आदमी, योग्य नागरिक बने ताकि देश आप पर गर्व कर सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए बच्चों को कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस पर यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हम हिंदू मुस्लिम सिख इसाई बाद में है “भारतीय पहले “है क्योंकि जब तक हम भारतीय नहीं बनेंगे। हम विभिन्न धर्म में, वर्णों में बैठकर रहेंगे तो हमारा देश विश्व गुरु नहीं बन सकता।

कार्यक्रम में बच्चों के लिए तीन कंपटीशन का आयोजन किया गया था मॉडल कंपटीशन फैंसी ड्रेस कंपटीशन और पोस्टर कंपटीशन तीनों कंपटीशन में निम्नलिखित बच्चों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। मॉडल में जित एवं ग्रुप, रिंकी और ग्रुप ,सनी एवं ग्रुप पोस्टर में रिंकी कुमारी, श्रेया मेलगांडी, तनीषा कुमारी और फैंसी ड्रेस में संध्या एवं ग्रुप, लकक्ष्य कुमार, नंदिनी एवं ग्रुप। कार्यक्रम का संचालन अर्चना दास एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वजीत राय ने किया।.

 

---Advertisement---

Leave a Comment