सोशल संवाद/जमशेदपुर: जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना तो आम हो गई हैं। बड़ी-बड़ी गाड़ियां नो एंट्री के समय शहर में प्रवेश करती है। और उसका खामियाजा आम लोगों को जान देकर भुगतना पड़ता है। ताजा मामला एग्रीको गोल चक्कर का है। जहां सिदगोड़ा का रहने वाला सचदेव उर्फ़ मिट्ठू बनर्जी नामक दिव्यांग की गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि सचदेव उर्फ़ मिट्ठू बनर्जी का एक पैर खराब था, हालांकि स्कूटी चला रहा था। लेकिन घर जाने के क्रम में जैसे ही वह एग्रीको गोलचक्कर के समीप पहुंचा कि अनियंत्रित होकर सीमेंट लदे 16 चक्का ट्रक के नीचे चला गया। कुछ ही मिनटों में सड़क पर ही इस व्यक्ति ने दम तोड़ दी।
मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और जिस कंपनी में काम करता था। उसके ठेकेदार घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं घटना के बाद बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।