सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड के मरांगहातु पंचायत भवन में संचालित कोल्हान नितीर तुरतुंग संस्था में एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं। बच्चों का कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता ने परीक्षा लिया। वहीं थाना प्रभारी श्री भोक्ता ने एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे बच्चों को कॉन्पिटिशन परीक्षा में आने वाली प्रशन पर फोकस डाला व विशेष जानकारी दिया।
थाना प्रभारी श्री भोक्ता ने शिक्षा की ज्ञान देते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा स्थान है। जिसकी कोई समय सीमा नहीं है। ज्ञान दान करने वालों को ही ज्ञान की प्राप्त होती है। बच्चों अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपना कर्म करें मंजिल तक पहुंचने में आपको कोई रोक नहीं सकता। वहीं श्री भोक्ता ने बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया।