जनसंवाद डेस्क, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार गुरूवार को कुचाई प्रखंड क्षेत्र के अरूवां व पोंडाकाटा पंचायत सचिवालय में विभागीय एवं सामुदायिक कर्मियों के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अरूवां पंचायत में मुखिया सरस्वती मींज एवं पोंडाकाटा पंचायत में मुखिया अनुराधा उरांव ने की
बैठक में उपस्थित विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने विकास कार्य पर जानकारी दी। साथ ही पंचायत स्तर में चल रहे विकास कार्य के प्रगति की जानकारी ली गई। वहीं पंचायत में चल रहे कार्यों को पूरा करने पर बल दिया। मौके पर मुखिया श्रीमती मिंज ने कहा कि राज्य के ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रत्येक माह ग्राम पंचायत में बैठक करना अति आवश्यक है। ताकि विकास कार्य की समीक्षा के साथ कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए विकास कार्य में तेजी ला सके। वहीं मुखिया श्रीमती उरांव ने कहा कि पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा पीएम आवास योजनाओं को लंबित ना रखकर ससमय पूर्ण करें। ताकि पंचायत की विकास के लिए और भी योजना धरातल पर उतारा जा सकें।
बैठक में मुख्य रूप से पंचायती राज पदाधिकारी सह पंचायत सचिव अशोक कुमार महतो, पंचायत सचिव राजकुमार साहू, पंचायत सचिव रुपा कुमारी, रोजगार सेवक विकास गोप, नंदलाल गोप, शिक्षक विजय सोय, गुरूचरण महतो, सुर्यनारायण उरांव, महेश मींज आदि शिक्षक व आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित थे।