जनसंवाद, खरसावां (रिपोर्ट– उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के संचालित सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय मध्य विद्यालय प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का प्रखंड संसाधन केंद्र कुचाई में प्रभारी प्रखंड प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी के अध्यक्षता पर एक मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ बीइईओ संजय कुमार जोशी बीपीओ नाथो महतो व लेखापाल कृष्णा महतो ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बीइईओ श्री जोशी ने प्रखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि वर्गवार जातिवार एवं लिंगवार नामांकन प्रतिवेदन। छात्र-छात्राओं का पोशाक हेतु डीबीटी डाटा उपलब्ध कराना।ई कल्याण में सभी नामांकित छात्र-छात्राओं का आवेदन करना।जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 हेतु सभी विद्यालय क्रमश 05 एवं 10 पी एस एम एस ऑनलाइन आवेदन करना। जिन छात्र-छात्राओं का खाता संख्या उपलब्ध नहीं है उनका खाता खोलने हेतु 10 अगस्त तक डाकघर में आवेदन जमा करना है।
शिक्षकों का बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज प्रतिवेदन ई विधावाहिनी में छात्र उपस्थिति नियमित अपलोड करना। आईएफए का मासिक प्रतिवेदन जमा करते हुए उपलब्ध सामग्री एवं टेबलेट उठाओ करना। फाइलेरिया उन्मूलन के तहत MDA-IDA माह अगस्त 2023 कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पोषक क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करना। विद्यालय की विशेष साफ सफाई करना। आदि जैसे विभिन्न विषय पर दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ संजय कुमार जोशी बीपीओ नाथो महतो, लेखापाल कृष्णा महतो, सीआरपी सुधीर महतो, राजेश प्रधान, राजेंद्र गुंदुआ, शीतल साहू आदि शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित थे।


















