जनसंवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी। अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत इस परियोजना में कुल 5.271हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीपीपी मोड में इस योजना को धरातल उतारा जाएगा। इस योजना में चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसावां रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
इसको लेकर रविवार को राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने परियोजना के शिलान्यास करते हमको ऑनलाइन देखा और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा थे.जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई मौजूद रहे।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राजखरसावां सहित झारखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को अमृत रेलवे स्टेशन परियोजना के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री करती के प्रति आभार जताया। साथ ही उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने सीनी रेलवे स्टेशन की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में इसके जीर्णोद्धार को लेकर जल्द पहल किए जाने की बात कही। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार को झारखंड में 40.73 हजार करोड़ रूपए की लागत से रेलवे व्हील परियोजना लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। संभवत: सीनी रेल कारखाना को इसके लिए चयन किया जाएगा।
वहीं खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने भी भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की। खासकर प्रधानमंत्री एवं रेलवे मंत्री के साथ स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की। विधायक श्री गागराई ने कहा कि खरसावां रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने भी सीनी रेलवे स्टेशन तक पहुंचने की सड़क की समस्या को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की।
कार्यक्रम मुख्य रूप से भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,खरसावां विधायक दशरथ गागराई, पद्मश्री छुटनी महतो, डीआरएम अर्जुन जाट राठौर, एडीआरएम विनय कुजूर, मीरा मुंडा, पूर्व मंत्री बंडकुवर गागराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, बांसती गागराई, बीडीओ गौतम कुमार, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खूंटपानी प्रमुख सिद्वांथ होनहागा, जिप कालीचरण बानरा, खरसावां थाना प्रभारी पिंटु महथा, आमदा ओपी प्रभारी अतिम कुमार, कुचाई थाना प्रभारी चंदन कुमार, मंगल सिंह मुंडा, प्रशांत कुमार महतो, गणेश माहली, रमेश हांसदा, विजय महतो, भवेश मिश्रा, सुशील षड़ंगी आदि मौजूद थे।