जनसंवाद डेस्क: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर एवं बागबेड़ा कॉलोनी के दोनों पंप हाउस में बिगत कई वर्षों से बार-बार मोटर जल जाने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं झामुमो बागबेडा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा ने मिलकर नया मोटर लगाने की बात को लेकर जानकारी हासिल किए। कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने नया मोटर पंप सेट की प्राक्कलन राशि बनकर तैयार होने की जानकारी दिए ।
इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं झामुमो बागबेडा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा संयुक्त रूप से पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को नया मोटर पंप सेट लगाने हेतु शुक्रवार को मांग पत्र सोपे थे। सौपे गए मांग पत्र में विधायक संजीव सरदार ने अनुशंसा कर तत्काल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को नया मोटर लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने कि बात कहा। तत्पश्चात पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैकेनिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनीता कुमारी सामंत के द्वारा नया मोटर पंप सेट हेतु स्टार्टर सहित 12,60370 रू ( बारह लाख,साढ हजार, तीन सौ सतर रुपए ) की प्राक्कलन राशि तैयार कर दी गई है।
इस कार्य हेतु अधीक्षण अभियंता पेय जल एवं स्वच्छता यांत्रिक अंचल रांची द्वारा तैयार प्राक्कलन पर तकनीकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। तकनीकी स्वीकृति मिलने के पश्चात विभाग के द्वारा जिला उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु आग्रह की गई है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में इसकी पूरी जानकारी विधायक संजीव सरदार को दे दी गई है। विधायक संजीव सरदार से आग्रह कर अभिलंब नया मोटर पंप सेट लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक संजीव सरदार इस संबंध में जिला उपायुक्त से वार्ता कर नया पंप मोटर पंप सेट लगाने का आश्वासन भी दिए हैं। सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य जब तक पूरा नहीं होती है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में नया मोटर पंप सेट लग जाने से बार-बार मोटर जलने वाली समस्या का वर्तमान में समाधान हो जाएगी। इससे बागबेडा कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लोग लाभान्वित होंगे। इसके लिए लगातार प्रयास जारी है।