जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां : खरसावां पुलिस ने मारपीट कर कर एक युवक को गंभीर रुप से घायल करने के तीन आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में खरसावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा ने बताया कि गिरफतार किये गये युवक सीनी ओपी क्षेत्र के सरमाली गांव के कुश सरदार (18) व जोजो गांव के जय मोहन सरदार (20) तथा नंदुडीह गांव के कमल सरदार (24) है. तीनों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि विगत चार सितंबर को दया हजाम खरसावां के बाजारसाही में अपना सैलुन का दुकान बंद कर साइकिल से खेजुरदा स्थित अपने गांव वापस लौट रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर तीन युवकों के साथ उसकी कहा सुनी हो गयी. तीनों युवकों ने दया हजाम की पीटाई कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस पर खरसावां पुलिस ने मामले दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.