खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसवां पथ निरीक्षण भवन में सोमवार को झारखंड पार्टी युवा जिलाध्यक्ष विनोद बिहारी कुजूर के नेतृत्व में राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी की जयंती मनाया गया।
मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी कुजुर ने कहा कि जीवन में अगर किसी को आगे बढ़ाना है। तो उन्हें गांधी जी की जीवनी पढ़नी चाहिए। अपनी गलतियों को स्वीकार करना और उनमें सुधार के प्रयास करने की सीख हमें गांधी जी से मिलती है। इस दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन करते हुए कहा कि देश के इन दोमहापुरुषों की जीवनी से हमें यह सीख मिलती है। त्याग व सादगी की भावना को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से मो.जसीम अंसारी युवा जिला महासचिव,शालीग्राम उरांव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अफसर आलम, कर्नल गद्दाफी, मो. प्रवेज, अदनान गनी शेरू, निशांत बोदरा, समीर खान, मो. सोहेल,सौकत अली आदि उपस्थित थे।