जनसंवाद/जमशेदपुर : पोटका के विधायक संजीव सरदार बुधवार को झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान विधायक श्री सरदार ने मंत्री श्री सोरेन के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं पर आधारित चार सुत्री मांग रखी।
इन चार सूत्री मांगो में मुख्य रूप से विधायक श्री सरदार ने पोटका विधानसभा के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बागबेड़ा स्थित बड़ोदाघाट जानेवाली सड़क मे पुल निर्माण एवं जमशेदपुर के तुरामडीह (सुंदरनगर) से भुदरुडीह, तुरामडीह गेट, आहारघुटू, कालिया डीह गौशाला, मुइघुटू होते हुये त्रिमूर्ति चौक टाटा नगर स्टेशन भाया घाघीडीह जैल चौक, मातलाडीह, करनडीह चौक से शीतला चौक परसुडीह रिंग रोड निर्माण की मांग रखी।
विधायक श्री सरदार ने कहा कि बड़ोदाघाट जानेवाली मुख्य सड़क मे पुल निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है, जबकि रिंग रोड निर्माण के योजना अन्वेशन प्रमंडल रांची के द्वारा डीपीआर बनाया जा रहा है, जिसे यथाशिघ्र पुरा करते हुये काम धरातल पर उतारा जाये।
उन्होंने बताया कि डुमरिया प्रखंड के सेरालडीह से ओडिशा सीमा तक 15 किमी सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति हेतू विभागीय सचिव के पास भेजा गया है, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति अभी तक नहीं दिया गया है, जिसे यथाशिघ्र प्रशासनिक स्वीकृति दिलाते हुये कार्य शुभारंभ कराया जाये। हाता-जमशेदपुर सड़क एवं मुसाबनी-आस्ता-कोईमा 47 किमी सड़क के लिये आइआरक्यूपी की प्रशासनिक स्वीकृति हेतू विभागीय सचिव के पास भेजा गया है, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति अभी तक नहीं दिया गया है, जिसे यथाशिघ्र प्रशासनिक स्वीकृति दिलाया जाये। मंत्री बसंत सोरेन ने आश्वासन दिया कि सभी मांगो को यथाशिघ्र पुरा कराया जायेगा।