जनसंवाद, सरायकेला/आदित्यपुर(अमन कुमार ओझा): सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेलगाम हुए अपराधियों ने बुधवार की शाम एक बार फिर से विवेक सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मिली सूचना के मुताबिक युवक कल्पनापूरी पहाड़ी के समीप मैदान में बैठा हुआ था, इसी दौरान तीन चार की संख्या में आए अपराधियों ने उसे दौड़ाया और तीन गोलियां मार दी। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताते चलें मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा था।
वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ पड़ा है। उधर घटना के बाद कॉलोनी वासियों में आक्रोश व्याप्त है। कॉलोनीवासी एसपी के आने तक शव नहीं उठाने देने पर अड़े हैं। ‘
ज्ञात हो कि बीते 15 दिनों के भीतर आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधी तांडव मचा रहे हैं। इस दौरान अपराधी दो- दो हत्या कर चुके हैं, जबकि दो बार गोली चालन की घटना को अंजाम दे चुके हैं। जिससे पुलिस की कार्यशैली कटघरे में है।