जनसंवाद, जमशेदपुर: चाकुलिया लैंपस में शनिवार को पंजीकृत किसानों के बीच धान बीज वितरण का उद्घाटन बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती के द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर लैंपस के सचिव अरुण कुमार राय ने बताया कि किसानों को प्रति बोरी (25 किलो) धान का बीज 520 रूपये में उपलब्ध कराया जाएगा.
मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय,बीडीओ आरती मुंडा, बलराम महतो, मुखिया दशरथ मुर्मू, राणा मल्लिक, विशाल बारीक, झामुमो नेता टुलु साव, बाबूलाल मांडी, मिथुन कर समेत अनेक लोग उपस्थित थे।