जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): आगामी विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो ने कमर कस ली है। वहीं गुरुवार को कुचाई प्रखंड के बन्दोलहोर पंचायत में झामुमो पंचायत कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं समाजसेवी बासंती गागराई मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा ने की।
मौके पर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने पंचायत कमेटी का संगठन की मजबूती पर विशेष रूप से चर्चा किया। वहीं बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी विशेष चर्चा की गई। विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि झामुमो आने वाला विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से खरसावां विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करेगी। झामुमो की नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने राज्य का चौतरफा विकास कर रही है। राज्य सरकार गरीब परिवार को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए हमेशा तत्पर है। सरकार राज्य के गरीब दलित पिछड़ा वर्गों के परिवार को सरकारी लाभ से वंचित न रहने के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचने का काम कर रही है।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह मुंडा, मुखिया देवचरण हाईबुरू, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, जय प्रकार गागराई, घनश्याम सोय, धीरोज प्रधान आदि उपस्थित थे।