जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड के बंदोलोहर फुटबॉल मैदान में मॉर्निंग स्टार क्लब बाईडीह के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट 2024 का धूमधाम के साथ समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पीबीबी ब्रदर्स को पराजित कर राधानगर एफसी की टीम चैम्पियन बनी। मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई ने सभी विजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट के समापन समारोह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं टूर्नामेंट की विजेता टीम राधानगर एफसी को 45 हज़ार, उप विजेता टीम पीबीबी ब्रदर्स को 30 हज़ार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम जयराम एफसी को 19,500, चौथे स्थान पर रहे संजना एंड संजना को 19,500 एवं पाचवें स्थान पर रहे पुनडीदीरी एफसी को 10 हजार रुपया पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, वेस्ट गोलकीपर एवं मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल में हार-जीत मनुष्य जीवन का एक हिस्सा है. खिलाड़ी हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे सफलता जरूर मिलेगी। हार से निराश होने की आवश्यकता नही है. खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करे।
इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, जिला परिषद सदस्या जींगी हेम्ब्रम समेत कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।