जनसंवाद, जमशेदपुर: जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण की स्वीकृति देने की मांग रखी। मौके पर ही मंत्री ने लगभग 10 करोड़ की लागत से 10 किलोमीटर बनने वाली 5 सड़कों स्वीकृति प्रदान कर दी।
इन सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति:-
- सारजमदा पुलिया से नाला किनारे होते हुए राहरगोड़ा जयश्री इंटरप्राइजेज के आगे मोड़ तक, लाल किस्कू के घर के ट्रांसफार्मर के पास डीवीसी चारदीवारी होते हुए डीवीसी मैं गेट तक एवं लक्खा सिंह के घर से राहरगोड़ा नाला तक 2.6 किमी पथ निर्माण कार्य।
- जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बगलदुबा नाला से कस्तूलिया मुख्य पथ भाया कमलाबेड़ा तक 2.6 किमी पथ निर्माण कार्य।
- कसकोमगोड़ा चौक से बैद्यनाडीह, शांतिपुर तक 1.8 किमी पथ निर्माण कार्य।
- बैद्यनाडीह, बाछाई नाला से खैरबनी रेलवे फाटक तक 1.55 किमी पथ निर्माण कार्य.
- बाबनीडीह चौक से निवारण मुर्मू के घर भाया (मकर) किस्कु के घर तक 1.6 किमी पथ निर्माण कार्य कि स्वीकृति दी।
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र वासियों की ओर से सड़कों की स्वीकृति देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री इरफान अंसारी का आभार प्रकट किया।